बिलासपुर। होली के मौके पर दुर्ग से पटना के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। इस बार इसका ठहराव इस बार भाटापारा में भी दिया जायेगा।

दुर्ग, बिलासपुर से गया, पटना जाने वाले यात्रियों की होली के समय होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए विगत वर्ष की भांति इस साल भी होली स्पेशल ट्रेन रेलवे द्वारा चलाई जायेगी। यह ट्रेन दुर्ग से आठ मार्च को 08295 नंबर के साथ रवाना होगी तथा पटना से 11 मार्च को 08296 नंबर के साथ चलेगी।

आठ मार्च रविवार को शाम 16.15 बजे यह ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी जो शाम 17 बजे रायपुर, 18 बजे भाटापारा, 19 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया. रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुर, गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद में भी ट्रेन का स्टापेज रहेगा। सोमवार 9 मार्च को सुबह 11.45 बजे यह पटना पहुंचेगी।

11 मार्च को यह ट्रेन दोपहर 12.45 को पटना से रवाना होगी। 12 मार्च की सुबह 7.20 बजे बिलासपुर, 8.35 बजे भाटापारा, 9.35 बजे रायपुर पहुंचकर सुबह 10.30 बजे पटना में समाप्त होगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here