बिलासपुर । पुलिस ने ट्रेलर चोरी के एक आरोपी को रायपुर की गोयल इंडस्ट्रीज सिलतरा के पार्किंग से गिरफ्तार किया। मामले के तीन आरोपी अभी फरार हैं।
चकरभाठा थाने के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर परसदा से 12 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे बेलतरा के राजकुमार कश्यप और अजय सूर्यवंशी तथा रतनपुर के अजय सारथी ने चुरा लिया। चुराने के बाद उसे उन्होंने ट्रेलर को सिलतरा रायपुर ले जाकर गोयल इंडस्ट्रीज की पार्किंग में खड़ा कर दिया और पार्किंग की पर्ची कटा ली। ट्रेलर को पुलिस ने अगले ही दिन लावारिस हालत में जब्त कर लिया लेकिन आरोपियों की तलाश चल रही थी। ट्रेलर को लेने आरोपी 19 अक्टूबर को सिलतरा पार्किंग में पहुंचे थे। बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली तो एक टीम रायपुर भेजी गई। वहां से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी राजकुमार की पहचान हो गई। पुलिस ने उसे रतनपुर से गिरफ्तार कर लिया। उससे पार्किंग पर्ची, डुप्लीकेट चाबी और मोबाइल फोन जब्त किया गया है। प्रकरण में लिप्त अन्य आरोपी दद्दू सतनामी, अजय उर्फ अज्जू सूर्यवंशी तथा अजय सारथी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here