केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने रेल मंत्री से की थी सुविधा बहाल करने की मांग
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में कटनी रूट के तीन प्रमुख एक्सप्रेस गाड़ियों का तीन छोटे स्टेशनों पर ठहराव की व्यवस्था बहाल की जा रही है। यह ठहराव 28 अक्टूबर 2024 से प्रायोगिक तौर पर शुरू होगा। कोविड काल से इन स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया था। इस सुविधा को बहाल करने की मांग केंद्रीय राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद तोखन साहू ने रेल मंत्री से की थी।
रेलवे के अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव इस प्रकार होंगे:
- बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस (18257/18258): इस ट्रेन का टेंगनमाड़ा स्टेशन पर ठहराव होगा। बिलासपुर से चिरमिरी जाने वाली ट्रेन यहां दोपहर 01:00 बजे पहुंचेगी और 01:02 बजे रवाना होगी। वहीं, चिरमिरी से बिलासपुर लौटने वाली ट्रेन रात 02:25 बजे टेंगनमाड़ा पहुंचेगी और 02:27 बजे आगे बढ़ेगी।
- उत्कल एक्सप्रेस (18477/18478): पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस अब करगी रोड स्टेशन पर रुकेगी। पुरी से योगनगरी ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन दोपहर 14:55 बजे करगी रोड पहुंचेगी और 14:57 बजे रवाना होगी। वहीं, योगनगरी ऋषिकेश से पुरी आने वाली ट्रेन सुबह 08:05 बजे करगी रोड पहुंचेगी और 08:07 बजे रवाना होगी।
- दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (18241/18242): दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का बेलगहना स्टेशन पर ठहराव होगा। दुर्ग से अम्बिकापुर जाने वाली ट्रेन बेलगहना स्टेशन पर रात 00:29 बजे पहुंचेगी और 00:31 बजे रवाना होगी। वहीं, अम्बिकापुर से दुर्ग लौटने वाली ट्रेन सुबह 04:19 बजे बेलगहना पहुंचेगी और 04:21 बजे रवाना होगी।