एक सप्ताह के भीतर कई ट्रेनों को दिए गए हैं नए ठहराव 

बिलासपुर। रेलवे ने बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर 20825/20826 वन्दे भारत एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ स्टेशन में  ठहराव शुरू करने की घोषणा की थी। यह सुविधा 6 मार्च से शुरू हो रही है। नागपुर से चलने वाली ट्रेन 6 मार्च से तथा बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन 7 मार्च से डोंगरगढ़ में एक-एक मिनट के लिए रुकेगी। बिलासपुर से निकलकर यह ट्रेन सुबह 9.21 बजे पहुंचकर 9.22 बजे छूटेगी। नागपुर से छूटने वाली ट्रेन शाम 16.29 बजे डोंगरगढ़ पहुंचकर 16.30 बजे रवाना होगी। फिलहाल यह ठहराव 6 माह के लिए प्रायोगिक तौर पर दिया गया है। 
लोकसभा चुनाव से पहले ट्रेनों के स्टापेज की कई मांगों को रेलवे पूरा कर रही है। बिलासपुर मंडल के तीन स्टेशनों में 4 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । उत्कल एक्सप्रेस का जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में, बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का जैतहरी व वेंकटनगर स्टेशन में, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का वेंकटनगर स्टेशन में तथा रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा शामिल हैं।
गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का 4 मार्च 2024 से तथा 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का 5 मार्च से मंडल के जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव दिया जाएगा। गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 16.44 बजे पहुंचेगी एवं 16.45 बजे रवाना होगी तथा नौरोजाबाद स्टेशन 18.52 बजे पहुंचेगी एवं 18.53 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 06.16 बजे पहुंचेगी एवं 06.17 बजे रवाना होगी तथा नौरोजाबाद स्टेशन 04.03 बजे पहुंचेगी एवं 04.04 बजे रवाना होगी।
18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से मंडल के वेंकटनगर व जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, वेंकटनगर स्टेशन 00.29 बजे पहुंचेगी एवं 00.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जैतहरी स्टेशन 00.39 बजे पहुंचेगी एवं 00.40 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 00.03 बजे पहुंचेगी एवं 00.04 बजे रवाना होगी तथा वेंकटनगर स्टेशन 00.18 बजे पहुंचेगी एवं 00.19 बजे रवाना होगी।
18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से मंडल के वेंकटनगर स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, वेंकटनगर स्टेशन 21.47 बजे पहुंचेगी एवं 21.48 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, वेंकटनगर स्टेशन 05.29 बजे पहुंचेगी एवं 05.30 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, नौरोजाबाद स्टेशन 23.21 बजे पहुंचेगी एवं 13.22 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस, नौरोजाबाद स्टेशन 23.50 बजे पहुंचेगी एवं 23.51 बजे रवाना होगी। इसके अलावा मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस का कल्याण स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस का मुरीबहल एवं लोई सिंहा स्टेशन में ठहराव की सुविधा दी गई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here