बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने 28 अक्टूबरसे करगी रोड स्टेशन पर पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18477/18478), टेंगनमाड़ा स्टेशन पर बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस (18257/18258) और बेलगहना स्टेशन पर दुर्ग–अम्बिकापुर–दुर्ग एक्सप्रेस (18241/18242) का ठहराव बहाल कर दिया है।
इस सुविधा का लोकार्पण तोखन साहू, राज्यमंत्री, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा करगी स्टेशन में आयोजित एक समारोह में किया गया। इस अवसर पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त डी एस तोमर सहित रेलवे के अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में तोखन साहू ने क्षेत्रवासियों को इस सुविधा के लिए बधाई देते हुए रेलवे मंत्री का आभार प्रकट किया। विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस सुविधा को क्षेत्र के लिए एक सुखद उपलब्धि बताया।
होम Uncategorized करगी रोड, टेंगनमाड़ा और बेलगहना स्टेशनों पर स्टॉपेज बहाल, केंद्रीय राज्य मंत्री...