बिलासपुर। सिम्स चिकित्सालय की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया ने मकर संक्रांति के अवसर पर मरीजों के लिये एक व्हील चेयर भेंट किया। सिम्स की पीआरओ डॉ. आरती पांडेय ने मरीजों के लिये एक स्ट्रैचर उपलब्ध कराया। इनका उपयोग कोविड वैक्सीन सेशन साइट पर वृद्ध एवं अन्य मरीजों की शिफ्टिंग के लिये किया जायेगा।