बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया पर कोविड वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। आईजी ने कहा है कि न केवल ऐसे मैसेज बनाने वालों के खिलाफ बल्कि इन्हें वायरल करने वालों के विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के साथ-साथ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। आई जी डांगी ने आम जनता से भी आग्रह किया है कि ऐसे अफवाह फैलाने वाले मैसेज को बिल्कुल फॉरवर्ड ना करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप भी ऐसे किसी भ्रम से दूर रहें और अपना नंबर आने पर स्वयं के साथ-साथ परिवार वालों का भी वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।