व्यापम की ओर से कल आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, बिलासपुर में सबसे ज्यादा 34 हजार 440 उम्मीदवार 

बिलासपुरकल 27 जुलाई को होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को इस बार कई सख्त नियमों और पाबंदियों से होकर गुजरना होगा। अगर आप परीक्षा देने जा रहे हैं तो ध्यान रखें – हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े पहनें, कान में कुछ भी न हो, और चप्पल पहनकर ही जाएं!

छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में रविवार को यह परीक्षा एक साथ होगी। अकेले बिलासपुर में सबसे ज्यादा 34,440 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसके लिए 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

व्यवस्था चौक-चौबंद, सुरक्षा कड़ी
परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी, लेकिन परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट 10:30 बजे ही बंद कर दिया जाएगा। इसीलिए अभ्यर्थियों को कम से कम दो घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।

हर परीक्षा केंद्र में जैमर लगाए जाएंगे ताकि कोई मोबाइल या संचार उपकरण काम न करे। हर परीक्षार्थी की हैंड मेटल डिटेक्टर और फ्रिस्किंग (हाथों से तलाशी) से जांच की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिसकर्मी करेंगी।

क्या-क्या नहीं ले जा सकते साथ में

  • मोबाइल, स्मार्टवॉच, पर्स, बेल्ट, टोपी, पाउच जैसे कोई भी चीज़ें नहीं ले जा सकते।
  • कान में बालियाँ, ईयररिंग्स, या कोई भी गहना न पहनें।
  • धार्मिक या सांस्कृतिक पहनावा है, तो पहले पहुंचें क्योंकि अतिरिक्त जांच होगी।

अनुचित साधनों पर जीरो टॉलरेंस
परीक्षा में नकल या किसी भी गलत तरीके की कोशिश पर सीधी कार्रवाई होगी – उम्मीदवारी खत्म कर दी जाएगी।

परीक्षा के दौरान हर कमरे में दीवार घड़ी होगी ताकि समय पर नज़र रखी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here