मुंगेली। मुंगेली जिले के एक स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र वहां तलवार लेकर पहुंच गया। गालियां देते हुए वह काफी देर तक उसे लहराता रहा और एक शिक्षक पर हमला भी कर दिया। नाबालिग छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
घटना मंगलवार की है। बताया गया है कि सरगांव के बावली ग्राम स्थित स्कूल में उक्त छात्र अर्धवार्षिक परीक्षा में अपने छोटे भाई के लिये की गई बैठक व्यवस्था से नाराज था। परिसर में वह अचानक तलवार लेकर पहुंचा और उसे लहराते हुए शिक्षकों को गाली देने लगा। उस वक्त स्कूल में महिला टीचर भी थीं। एक शिक्षक पर उसने हमला भी कर दिया, हालांकि उनको ज्यादा चोट नहीं आई। भयभीत होकर उन्होंने स्कूल का दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद छात्र वहां से अपने आप चला गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने नाबालिग छात्र को हिरासत में लिया है।