बिलासपुर। गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद् निर्वाचन कार्यक्रम का पुर्निर्धारण किया गया है। नये निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी। इस आशय का पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. बी.एन. तिवारी ने विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाताओं एवं विभागाध्यक्षों को आज जारी किया है।

छात्र परिषद् निर्वाचन कार्यक्रम के पुनर्निर्धारण एवं निर्वाचन कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करने एवं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय छात्र परिषद निर्वाचन 2019 के सुचारू संचालन पर चर्चा के लिये विश्वविद्यालय की सभी विद्यापीठों एवं विभागाध्यक्षों की निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कल 22 जनवरी को अपराह्न 3.30 बजे जैव प्रौद्योगिकी विभाग के कक्ष में आयोजित है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. बी.एन. तिवारी ने 21 जनवरी को समस्त अधिष्ठाताओं एवं विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here