बिलासपुर। महामाया मंदिर ट्रस्ट ने चकरभाठा एयरपोर्ट मां महामाया के नाम पर रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है वहीं जिले के दोनों कांग्रेस विधायकों ने इसका नाम वीरांगना बिलासा रखने की मांग विधानसभा में उठाई है।

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की घोषणा पर अमल हुआ तो आने वाले दो माह के भीतर बिलासपुर के समीप स्थित चकरभाठा हवाई अड्डे से नियमित उड़ान सेवा शुरू हो जायेगी। पहली उड़ान सेवा बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर के बीच शुरू होने वाली है। बीते रविवार को महामाया मंदिर ट्रस्ट समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि हवाईअड्डे का नाम मां महामाया के नाम पर रखा जायेगा, क्योंकि रतनपुर के महामाया मंदिर की देशभर में पहचान है। दूसरी ओर संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ठाकुर तथा बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा में एक अशासकीय संकल्प पेश कर मांग रखी कि एयरपोर्ट का नाम वीरांगना बिलासा हो। फिलहाल दोनों ही प्रस्तावों पर शासन स्तर पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही दोनों में किसी एक नाम पर मुहर लगायेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here