हाउसिंग बोर्ड में सहायक लेखाधिकारी के पद पर था, सीसीटीवी में घटना कैद

रायपुर। नया रायपुर स्थित पर्यावास भवन की चौथी मंजिल से कूदकर उसी बिल्डिंग के एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
राखी थाने के अंतर्गत नया रायपुर के पर्यावास भवन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कर्मचारी ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान 35 वर्षीय नरेश साहू के रूप मे हुई है जो इसी बिल्डिंग मे स्थित छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में सहायक लेखाधिकारी था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। काफी ऊंचाई से गिरने के कारण उसका सिर फट गया था और खून बह रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक उसका घर सुपेला भिलाई में है और वह रोजाना की तरह आज सुबह  10.30 बजे दफ्तर पहुंच गया था। सुबह सभी कर्मचारी काम कर रहे थे कि अचानक वह आने के 10 मिनट बाद ही अपनी टेबल से उठकर बाहर आया और रेलिंग से नीचे छलांग दी। नीचे सीढ़ी के पास जोर की आवाज आने पर लोगों ने देखा कि उसने कूदकर जान दी है। पुलिस उनके परिजनों और दफ्तर के कर्मचारियों से पूछताछ कर घटना का कारण पता कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here