बिलासपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश में अनेक लोगों को गंभीर आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में अन्य संगठनों के अलावा सिख समाज भी व अन्य समाजों के साथ मिलकर गरीबों की सहायता कर रही है। सिख समाज में श्री सुखमनी साहेब सर्किल टीम कोरोना पीड़ित गरीबों के लिए फंड एकत्र कर जरूरतमंदों को राशन सामग्री जैसे गेहूं, चावल, दाल और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें पैकेट बनाकर देने का काम कर रही है। सर्किल की अध्यक्ष रोमी सलूजा ने अपील की है कि यदि कोई ऐसा परिवार हो जिन्हें भोजन व अन्य वस्तुओं की जरूरत हो वे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here