सुकमा (छत्तीसगढ़)। जिले के पाकेला पोटा केबिन में सोमवार को एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। यहां 426 बच्चों के खाने में एक शिक्षक ने फिनाइल मिला दिया था, लेकिन सतर्कता के कारण सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। खाना परोसने से पहले सहायक अधीक्षक और अनुदेशकों ने जब जांच की, तो सब्जी से तेज फिनाइल की बदबू आने लगी। तुरंत ही बच्चों को खाने से रोका गया और मामले की सूचना अधीक्षक को दी गई।

जानकारी के अनुसार, घटना 21 अगस्त की है। उस दिन बच्चों के लिए करीब 48 किलो बीन्स की सब्जी बनाई गई थी। जैसे ही जांच में फिनाइल की गंध का पता चला, पूरे पोटाकेबिन में हड़कंप मच गया। अधीक्षक दुजाल पटेल ने तुरंत इस मामले की लिखित शिकायत शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को भेजी।

इसके बाद अफसरों की टीम पोटाकेबिन पहुंची और शिक्षक, कर्मचारियों व बच्चों से पूछताछ की। कई बच्चों ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि उनके ही एक शिक्षक ने खाने में फिनाइल मिलाया था। सुकमा डीएमसी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि बच्चों और कर्मचारियों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट कलेक्टर को भेज दी गई है।

कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई है और आरोपी शिक्षक को तत्काल पोटाकेबिन से हटा दिया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस घटना से अभिभावकों और ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। कहा जा रहा है कि बच्चों की सतर्कता और अधिकारियों की तत्परता से 400 से अधिक मासूमों की जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here