बिलासपुर। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने आज रतनपुर पहुंचकर प्रसिद्ध महामाया मंदिर में देवी दर्शन किया। 
फिल्म स्टार गोविंदा एक निजी कार्यक्रम में सपत्नीक बिलासपुर आए हैं। इस बीच आज सुबह सुनीता आहूजा अपने कुछ मेजबानों के साथ भैरव बाबा और महामाया मंदिर दर्शन के लिए पहुंची। महामाया मंदिर ट्रस्ट की ओर से उन्हें चुनरी, श्रीफल और महामाया की तस्वीर भेंट की गई।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बहुत अच्छा है। यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं। मैं यहां मां महामाया और भैरव बाबा का दर्शन करने के लिए आई हूं। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। यह बहुत पावन जगह है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here