नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने अपना फैसला सुना दिया है। फैसले के मुताबिक अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। बता दें कि लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती भी दे सकती है।

sushant rhea2

लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है। साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं बल्कि सिर्फ पूछताछ की थी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here