बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने देर रात शहर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गश्त प्वाइंट चेक किये और स्टाफ को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने सरकंडा, तोरवा, चकरभाठा, महिला थाना, कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई के लिये भी निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शहर के संवेदनशील इलाकों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि का भी भ्रमण किया।
इस निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, महिला थाना प्रभारी व विभिन्न थानों के प्रभारी उपस्थित थे।