नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसमें कई खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में अब ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आ रहा है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के वॉट्सऐप चैट से ड्रग एंगल का खुलासा हुआ है। वॉट्सऐप चैट में रिया चक्रवर्ती ने MDMA जैसे ड्रग्स को लेकर बात की है। उन्होंने कई लोगों से बात की है, जिसमें गौरव आर्या भी शामिल है, जिसे कथित तौर पर ड्रग डीलर बताया जा रहा है।

सुशांत के पिता का गंभीर आरोप

फिलहाल इन सबके बीच सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। उन्होंने कहा है कि, “रिया मेरे बेटे सुंशात को लंबे समय से जहर पिलाया करती थी वो उसकी हत्यारी है। जांच एजेंसियों को चाहिए कि रिया और उसके सहयोगियों को अविलंब गिरफ्तार करें और उसे सजा दिलाएं।”

हार्ड ड्राइव नष्ट कराए गए

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई बड़ी बारीकी से जांच कर रही है। इस मामले में सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी लगातार पूछताछ की जा रही है। 26 अगस्त को पिठानी से हुई पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। सिद्धार्थ ने बताया कि रिया चक्रवर्ती के सुशांत का घर छोड़ने से पहले कई हार्ड ड्राइव नष्ट कराए गए थे।

8 जून को रिया ने छोड़ा सुशांत का घर

सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि 8 जून को रिया चक्रवर्ती सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं, लेकिन जाने से पहले रिया ने 8 हार्ड ड्राइव नष्ट कराए थे। बताया जा रहा है कि इस काम के लिए एक आईटी प्रोफेशनल को बुलाया गया था। हालांकि, आईटी प्रोफेशनल को किसने बुलाया था और उन हार्ड ड्राइव में क्या था, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here