सामाजिक बहिष्कार की परवाह न करते हुए पिता व भाई ने दिया कांधा, मायके में हुआ अंतिम संस्कार

बिलासपुर। जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता 19 वर्षीय पूजा केवट की संदिग्ध मौत ने इलाके में हंगामा खड़ा कर दिया। बिल्हा निवासी पूजा ने करीब एक साल पहले कल्याणपुर निवासी राहुल साहू से प्रेम विवाह किया था। राखी के दिन वह पति राहुल और देवर प्रकाश के साथ बाइक से बिलासपुर गई थी, जहां उसने अपनी बहन से मुलाकात की, लेकिन माता-पिता के अंतरजातीय विवाह के विरोध के कारण मायके नहीं गई।

जो घटना पुलिस को बताई गई है उसके मुताबिक, रात करीब 12 बजे तीनों अकलतरा लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर मुरलीडीह ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पूजा के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल और प्रकाश को मामूली चोटें आईं।

10 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल पक्ष को सौंपा गया, लेकिन मायके पक्ष और आप कार्यकर्ताओं ने हादसे की कहानी मानने से इनकार कर दिया। उनका आरोप है कि पूजा की हत्या की गई है, क्योंकि शरीर पर कई चोटों के निशान थे और वह पति की प्रताड़ना की शिकायत पहले भी कर चुकी थी। उन्होंने दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की।

मामले ने तब तूल पकड़ा जब आम आदमी पार्टी के नेता जसबीर सिंह चावला, मिथिलेश बघेल, प्रियंका शुक्ला और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए शव का अंतिम संस्कार मायके गांव कडार में करने पर अड़ गए। तीन घंटे चले विवाद के बाद तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने जांच टीम बनाने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए और शव कडार ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एक और पीड़ादायक पहलू सामने आया—पूजा के पिता सुखी केवट का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया था, बावजूद इसके उन्होंने बेटी का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके साथ कडार गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार में कंधा दिया।

‘आप’ नेत्री प्रियंका शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह हत्या का मामला है, लेकिन अकलतरा पुलिस ने इसे महज सड़क दुर्घटना मानकर तुरंत निष्कर्ष निकाल लिया। उन्होंने दावा किया कि मौत से पहले पूजा ने अपने पिता को रोते हुए फोन किया था, जिसमें सिसकियों के बीच केवल “हेलो” सुनाई दिया और फिर कॉल कट गया। इसके बावजूद पुलिस इन तथ्यों को नज़रअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इस मामले में न्याय दिलाने तक संघर्ष करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here