होम अपडेट स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: छत्तीसगढ़ को लगातार दूसरी बार मिला सबसे स्वच्छ राज्य...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: छत्तीसगढ़ को लगातार दूसरी बार मिला सबसे स्वच्छ राज्य का तमगा, CM बघेल ने दी बधाई

रायपुर/नई दिल्ली: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में छत्तीसगढ़ को देश का सबसे साफ राज्य चुना गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिला है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई रहा. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने आज इसका ऐलान किया.

25 हजार आबादी वाले शहरों में पाटन सबसे स्वच्छ जबकि जसपुर ने 25 से 50 हजार आबादी वाली श्रेणी में बाजी मारी है. 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों में धमतरी सबसे साफ शहरों की सूची में शामिल हुआ है. 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर स्वच्छ शहर है.

आपको बता दें कि दूसरी बार छत्तीसगढ़ को सबसे साफ राज्य का दर्जा मिला है. इससे पहले 2019 में भी राज्य ने सबसे स्वच्छ राज्य में बाजी मारी थी. सीएम बघेल ने कहा कि 4296 शहरों में 14 शहर छत्तीसगढ़ के आए हैं. इन शहरों को स्वच्छता के लिए पुरस्कार मिला है. बघेल ने कहा कि मैं सभी नगर निगम के महापौर, कमिश्नर और कर्मियों को बधाई देता हूं.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here