बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज चकरभाठा विमानतल पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम में हाईकोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय के सभी विधि अधिकारियों को टैब का वितरण किया।

ज्ञात हो कि महाधिवक्ता कार्याल के डिजिटलाईजेशन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री बघेल ने 30 जून 2019 को किया था। इसी कड़ी में महाधिवक्ता कार्यालय के सभी विधि अधिकारियों को टैब वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री ने महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की पहल की सराहना की। वर्मा ने बताया कि टैब मिलने से अब विधि अधिकारी शासन के पक्ष को न्यायालय के सामने अधिक असरदार तरीके से रख  सकेंगे। उन्हें सभी जानकारियां टैब से तुरंत कहीं पर भी हासिल हो जायेगी। इस मौके पर महाधिवक्ता कार्यालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता और उप शासकीय अधिवक्ता उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here