बिलासपुर। तबलीगी जमात के दिल्ली स्थित  निजामुद्दीन मरकज में शामिल लोगों के सम्पर्क में आने की आशंका के चलते शहर के दो मस्जिदों में 17 लोगों को क्वारांटाइन करके रखा गया है। इसके अलावा 9 लोगों को होम क्वारांइटन पर रखा गया है। वहीं कनाडा से आकर बिलासपुर में कुछ दिन रुके एक युवक की भी तलाश की जा रही है जिसके इस मरकज में भाग लेने की जानकारी सामने आई है, जिसकी तलाश की जा रही है।

दिल्ली में तबलीगी जमात में पांच हजार से ज्यादा लोगों के एकत्र होने और इसमें 800 से ज्यादा विदेश से आए लोगों के शामिल होने की खबर के बाद छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट किया गया है। बिलासपुर में तबलीगी जमात में किसी के शामिल होने की जिला प्रशासन के पास कोई सूचना नहीं है पर शामिल लोगों के सम्पर्क में आने की आशंका से कुल 25 लोगों को क्वारांटाइन पर रखा गया है। इनमें से 9 लोग डबरीपारा स्थित जामा मस्जिद में, 8 लोग यदुनंदननगर स्थित शबा मस्जिद में 28 अप्रैल तक आइसोलेशन पर तथा 8 लोग होम क्वारांनटाइन पर रखे गये हैं। इसके अलावा यह भी सूचना आई है कि कनाडा का एक युवक यहां के एक होटल में 11 मार्च को रुका था। उक्त युवक के दिल्ली के मरकज में शामिल होने की जानकारी भी आई है। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन उक्त युवक के बारे में तथा उसके सम्पर्क में आने वालों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शहर के अनेक मस्जिदों में इस बारे में सूचनाएं एकत्र करने की कोशिश आज की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here