बिलासपुर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा ने संगठन के स्तर पर तो बैठक, प्रशिक्षण, मंथन और आंदोलनों का सिलसिला चला ही रखा है, अब आरएसएस की भी एंट्री हो गई है। आज से मुंगेली जिले के मदकूद्वीप में तीन दिन का प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ हुआ है, जिसके अंतिम दिन 19 नवंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे। वे यहां संगठन पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

आज से प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण शिविर आवासीय है, जिसमें 100 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुए हैं। अंतिम दिन होने वाले स्वयंसेवकों के सम्मेलन में मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे। भाजपा के नेता, कार्यकर्ता भी इसमें शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा सत्ता में वापसी के लिये लगातार तैयारी कर रही है। युवाओं को मैदानी स्तर पर जिम्मेदारी देने के लिये जिला, ब्लॉक और बूथ स्तर पर बैठकें की जा रही है। शक्ति केन्द्रों के जरिये जनसंपर्क किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस तैयारी पर निगरानी भी है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here