बिलासपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने सोमवार को बिलासपुर के व्यापार विहार में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव में व्यापारी समुदाय से मुलाकात की। इस मौके पर व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों के लिए आभार जताया और नारा लगाया—
“गर्व से कहो, हम स्वदेशी अपनाएं – यही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है।”
व्यापारियों को मिली राहत
तोखन साहू ने कहा कि जीएसटी सुधार ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम हैं, जिनसे किसानों, व्यापारियों, उद्योगों और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने व्यापारियों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का आह्वान किया।
जीएसटी सुधारों से बड़ा फायदा
- निर्माण सामग्री पर राहत: सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% और संगमरमर, ग्रेनाइट व ईंटों पर 12% से घटाकर 5% किया गया।
- खाद्य पदार्थ सस्ते: पैकेज्ड खाद्य पर कर 5% और दूध, अनाज, दालें कर-मुक्त।
- स्वास्थ्य सेवाएं आसान: जीवनरक्षक दवाएं व एम्बुलेंस कर-मुक्त, अन्य दवाओं पर जीएसटी घटकर 5%।
- डिजिटल व शिक्षा क्षेत्र: टीवी, कंप्यूटर व अन्य उपकरणों पर दरें कम, लैपटॉप व शैक्षणिक उपकरण कर-मुक्त।
- किसान और ग्रामीण क्षेत्र: ट्रैक्टर, उर्वरक व कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाकर 5%।
- एमएसएमई और हस्तशिल्प: हस्तशिल्प, मूर्तियां, पेंटिंग पर कर 5%।
- वस्त्र उद्योग: मैन-मेड फाइबर और धागे पर जीएसटी घटकर 5%।
सरकार ने कर ढांचे को सरल करते हुए केवल दो मुख्य स्लैब (5% और 18%) रखने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम में ये मौजूद रहे
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर, विनोद मेघानी, व्यापारी संघ अध्यक्ष राजीव धनीचा, सचिव ललित बाधवानी और संरक्षक कमल विधानी भी उपस्थित थे।













