तखतपुर। वैश्विक कोरोना महामारी से बचाने के लिए आर्य समाज की ओर से ‘कोरोना से युद्ध, वातावरण करो शुद्ध’ यज्ञ का आयोजन डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवरीखुर्द तखतपुर के छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहायक क्षेत्रीय निदेशक ए.के.खन्ना के मार्गदर्शन में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए किया।  सभी ने अपने-अपने घरों में यज्ञाहुति देकर आयोजन को सफल बनाया।

इसका आयोजन सार्वेदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के आह्वान पर ‘लाखों घरों में एक साथ-एक समय’ किया गया। आर्य समाज नैतिक मूल्यों तथा वैदिक संस्कारों को पुनः स्थापित करने का प्रयास करता है।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य राकेश कुट्टन ने सभी को साधुवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर मे रहे सुरक्षित रहें। समय का सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य को संवारे,सेहत को निखारने के लिए योग, ध्यान के साथ साथ अपने कौशल विकास हेतु भी निरंतर प्रयासरत रहें। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत शिक्षक हरीश तिवारी ने किया। इस आयोजन में दिव्यांशी गुप्ता, गौरव, हर्ष मिश्रा, पीयूष, मानसी, ओजस्वी कौशिक, उत्कर्ष गुप्ता, जानवी अनंत, ऋचा कौशिक, अनुराग शर्मा, आशीष साहू, अभय कौशिक, निकिता कौशिक, खिलेस्वर यादव, दुष्यन्त देवांगन, ईशांत, नरेंन्द्र मानिकपुरी, पुष्पेंद्र साहू, आदित्य साहू, गंगोत्री दुबे, मयंक पोर्ते, प्रियांश पोर्ते, अत्रेयन शर्मा, प्रिया कश्यप, आस्था तिवारी, सुभि तिवारी, साक्षी शर्मा,अनीश आदि बच्चों का विशेष योगदान रहा ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here