तखतपुर। छत्तीसगढ से दूसरे प्रदेशों में गए मजदूरों की वापसी पर उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा। तखतपुर विकासखण्ड में बनाए गए सेंटर पॉलिटेक्निक, जेएमपी महाविद्यालय और मोहन वाटिका का विधायक रश्मि सिंह ने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तखतपुर विकासखण्ड के लगभग 6 हजार मजदूर कमाने खाने गए हुए थे जो अब वापस आ रहे है। इन्हें सीधे उनके घरों में नही भेजा जाएगा बल्कि बनाए गए क्वारेंनटाईन सेंटरों में रखा जाएगा साथ ही इनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा। इन मजदूरों के लिए विकासखण्ड में 127 केंद्र बनाए गए हैं। विधायक के निरीक्षण के दौरान एडीएम बीएस उईके, एसडीएम आनंद रूप तिवारी, तहसीलदार भूपेंद्र जोशी, पार्षद मुकीम अंसारी, टेकचंद कारडा सहित अन्य उपस्थित थे।