तखतपुर (टेकचंद कारड़ा) कोविड -19 के वॉलिंटियर्स को तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल की ओर से मास्क और टी-शर्ट वितरण किया गया। नगर में लॉक डाउन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और शांति कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस विभाग की ओर से वॉलिंटियर्स बनाए गए हैं। पटेल ने इन सभी को कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से कैसे रोकें, कैसे बचाव कर सकते हैं, भीड़ वाली जगहों में कैसे दूरी बनाएं आदि बातों की जानकारी दी। ये सभी लोगों के बीच जाकर इस बारे में जागरूक करेंगे।