तखतपुर। पुलिस ने भैंसों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। इसमें 16 मादा भैंस सहित कुल 22 भैंस लोड किये गये थे, पर आरोपी घटनास्थल से फरार हो चुके थे।
घटना कल रात गुनसरी नाला के पास की है। तखतपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में तस्करी कर बाहर ले जाने के लिये बड़ी संख्या में मवेशियों को ले जाया जा रहा है। पुलिस वहां पहुंची तो एक 12 चक्का ट्रक सीजी 04 एमयू 9011 में 22 मवेशियों को लदा हुआ पाया गया लेकिन वाहन के पास कोई नहीं मिला। गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 11घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। (रिपोर्ट-टेकचंद कारड़ा)