तखतपुर। त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में एक ऐसे उम्मीदवार को ग्रामीणों ने सरपंच पद पर जीत दिलाई है जो सड़क पर स्टाल लगाकर चाय बेचता है।
ग्राम बिरगहनी के राजेश पाली की तखतपुर के पुराना बस-स्टैंड में चाय की दुकान है। पंचायत चुनाव की घोषणा होने पर उसने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया और एक माह के लिए दुकान बंद कर प्रचार में लगा रहा। उसे गांव वालों का समर्थन मिला और मतदान के बाद उसके जीत की घोषणा की गई।
तखतपुर से लगे ग्राम बरेला के रोचक व प्रतिष्ठापूर्ण सरपंच चुनाव में हाल तक सरपंच रहे नरेश पटेल को कड़े मुकाबले में उप सरपंच कृष्णा यादव ने हरा दिया। कृष्णा यादव को 41 वोटों की बढ़त से जीत मिली। भथरी से सुभाष डेनियल, केरूवाडीह से सरिता साहू, भठलीखुर्द से बालमुकुन्द साहू, फरहदा से गोविंद नट, खमरिया से जानकारी बाई, धनगांव गोसाई से वेदराम बंजान, छतौना से रॉबिन राज लाल, दशरंगपुर से प्रभौतिन साहू, कोरमा से उमाशंकर साहू, सोढ़ार से बाबूलाल खांडे तथा ठकुरी कापा से लिकेश्वर सोनकर ने सरपंच पद पर जीत हासिल की है।