तखतपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन विधायक रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इसमें सेवानिवृत्त 30 शिक्षकों का स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया गया। विकासखंड के 15 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि जिन गुरुओं की कृपा से हम आज यहां पर पहुंचे हैं उनका सम्मान कर बहुत गौरवान्वित महसूस हो रहा है। उन्होंने शिक्षकों से आश्वस्त किया कि यदि कोई कार्य उनके लायक हो तो उसे पूरा करने में वे अपने-आपको धन्य समझेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत जितेंद्र पांडे ने कहा कि यह तखतपुर विधानसभा का इतिहास बन गया कि एक साथ भव्य आयोजन करके विकास के लगभग 15 शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि शिक्षक का जीवन दूसरों के भविष्य का निर्माण करना होता है। इस कार्य को करते हुए शिक्षक राष्ट्र निर्माण में योगदान देता है और वह कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है।
मुख्य अतिथि विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि वे भी एक शिक्षक परिवार से हैं। शिक्षक की सहभागिता समाज में एक राष्ट्र निर्माता के रूप में होती है। महिला शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले गुरु मां होती है और आप दोहरे मापदंड पर कार्य कर रहे हैं इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर मुकीम अंसारी, मुन्ना श्रीवास, पुष्पा श्रीवास, गरीबा यादव, सुनील शुक्ला, घनश्याम शिवहरे, घनश्याम शिवहरे, बड्डू गुप्ता, अशरफ वनक, टेकचंद कारड़ा, राजेश देवांगन, अशोक पाण्डेय, सुनील शुक्ला, मंजीत सिंह, राजवीर हूरा, लक्ष्मी सिंह, मोहित राजपूत, ज्ञान सिंह, संदीप खाण्डेय, यावेनद्र सिंह, राहुल तिवारी, शिवनाथ देवागन, धर्मेश दुबे, राजू सिंह, अभिषेक पाण्डेय, सुरेश ठाकुर, सुनील जांगड़े, मुकीम अंसारी, बिहारी देवांगन, कैलाश देवांगन, अवधेश शुक्ला, घनश्याम जांगड़े, विमला हिमाचल साहू ,उमर कुरैशी, वल्लभ रजक, नरेश दुबे, आरके दुबे आरके कश्यप जितेंद्र शुक्ला आरके अंचल दिनेश राजपूत एलपी पटेल प्रशांत शर्मा, वर्षा शर्मा, सीमा त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित थे।