बिलासपुर। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ की ओर से 14580 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई करते हुए राज्य शासन से जवाब दाखिल करने कहा है और नियुक्ति की प्रक्रिया को हाईकोर्ट के फैसले के अधीन रखा है।

मुंगेली की सरिता सोनवानी ने अधिवक्ता अनुकूल विश्वास के माध्यम से दायर याचिका में कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन के दौरान ऐसे अभ्यर्थियों को बुलाया गया है जिन्हें कम अंक मिले हैं जबकि अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को इससे वंचित रखा गया है। जस्टिस पी सैम कोसी की सिंगल बेंच में याचिका की सुनवाई हुई। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने हाल ही में इन शिक्षकों की रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here