रायगढ़। बरमकेला में कांग्रेस नेता की तहसीलदार ने पिटाई कर दी। इससे नाराज विधायक सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग पर थाने का घेराव कर दिया है।
कांग्रेस नेताओं ने बताया है कि बरमकेला के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत आज लीलांबर नायक की दुकान में घुस गए। तहसीलदार ने नायक पर डंडे से जानलेवा हमला किया है। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई है। घायल नायक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जनपद पंचायत भवन के सामने सड़क को जाम भी कर दिया। इसके बाद विधायक प्रकाश नायक भी वहां पहुंच गए। उनके साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता थाने का घेराव करने पहुंचे हैं। इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि दोनों में किस बात का विवाद हुआ है। हालांकि एक वायरल वीडियो में तहसीलदार अस्पताल में नायक के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने मारपीट नहीं की, बल्कि मारपीट हो रही थी, उसे छुड़ाया है।