बिहार : गुरुवार को पटना में राबड़ी आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक हुई है। इस बैठक में तेस्जवी यादव को महागठबंधन का नेता चुना गया। 110 विधायकों ने तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर सहमति जताई। इसमें राजद के साथ कांग्रेस और वामदल के विधायक भी शामिल हुए।इस दौरान राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, बिहार प्रभारी सचिव विरेंद्र सिंह राठौर भी मौजूद रहे। इससे पहले कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की पटना के पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में भी बैठक हुई। जिसमें सभी नए विधायकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बैठक के दौरान नेताओं के चेहरे पर कम सीटों के कारण सरकार नहीं बना पाने का मलाल साफ तौर पर दिख रहा था।बिहार में तीन चरणों में 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को 125 सीटें हासिल हुईं तो महागठबंधन ने 110 सीटों के साथ कड़ी टक्कर दी। एनडीए के सहयोगी दलों की बात करें तो बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, वीआईपी और हम को 4-4 सीटें मिली हैं। सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है, जिसे 75 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को 19 और वाम दलों को कुल 16 सीटें मिली हैं।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here