“सरकार ने नहीं सुनी तो सभी 54 विभागों का कामकाज ठप हो जाएगा”

बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए गुरुवार को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि उनकी चार सूत्री मांगें नहीं मानी गई तो शासन के सभी 54 विभागों में कामकाज ठप हो जाएगा।

मालूम हो कि संविदा, दैनिक वेतनभोगी, केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अस्थायी कर्मचारी, प्लेसमेंट और अंशकालिक कर्मचारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन चालू कर दिया है।

इस बारे में आज प्रेस क्लब में जिला अध्यक्ष डॉ. सौरभ शर्मा ने दावा किया कि उनकी हड़ताल के कारण समस्त विभागों के काम प्रभावित हो रहे हैं। इन कार्यों में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आईटीआई में प्रवेश अस्पतालों में मरीजों की जांच, उपचार व देख-रेख, हितग्राही मूलक कार्य, किसानों को खाद-बीज वितरण आदि शामिल हैं।

उन्होंने नियमितीकरण, वेतन निर्धारण आदि से संबंधित मांगों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने की मांग शासन से की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here