बिलासपुर। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की पहल पर कल 23 अगस्त को बिलासपुर जिला अस्पताल (पुराना बस स्टैंड) में 62वां निःशुल्क विकलांग शल्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर स्व. मांगीबाई और स्व. उदयलाल अग्रवाल की स्मृति में डॉ. राधेश्याम-गायत्री देवी अग्रवाल (नालोटिया) परिवार के सहयोग से लगाया गया है।
इस शिविर में पोलियोग्रस्त बच्चों और टेढ़े-मेढ़े पैरों से जूझ रहे मरीजों की निःशुल्क सर्जरी की जाएगी। खासतौर पर ऐसे दिव्यांगजन, जिनकी उम्र 2 से 30 साल के बीच है और जो घिसटकर चलते हैं या अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाते, इस शिविर से लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
शिविर में जिले और बाहर से आए नामी चिकित्सक सेवाएं देंगे, जिनमें डॉ. के.एस. बाजपेयी (बलौदाबाजार), डॉ. जी.एल. अरोरा (लखनऊ), डॉ. डी.एन. देवांगन (रायपुर), डॉ. हरिकृष्ण अग्रवाल (अकलतरा), डॉ. विनोद पांडेय (धमतरी), डॉ. गोपेन्द्र सिंह दीक्षित (बिलासपुर), डॉ. संतोष साहू (रायपुर), डॉ. अजय पंड्या (बिलासपुर) और डॉ. रोहित बाजपेयी (बलौदाबाजार) शामिल हैं। इनके साथ जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टर भी ऑपरेशन करेंगे।
इस आयोजन में जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पताल और जिला पुनर्वास केंद्र का सहयोग है। अग्रिम पंजीयन और जानकारी के लिए मदनमोहन अग्रवाल (9425536246), राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ (9752282222), पवन नालोटिया (9229222933) और डी.पी. गुप्ता (9425535202) से संपर्क किया जा सकता है।