खुदखुशी करने आरोपी ने पी रखा था जहरीला तेल…

पत्नि और दो मासूम बच्चों की निर्ममता पूर्वक हत्या करने वाला चकरभाठा निवासी अमजद खान सब्जी मार्केट के पास बेहोशी की हालत में मिला।

मामला चकरभाठा थाने का है, गुरूवार रात पत्नि शरीफा बेगम, बेटी अंजुम निशा व बेटा आफताब की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद आरोपी अमजद खान फरार था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस बीच रात 8 बजे के करीब आरोपी चकरभाठा सब्जी मार्केट में बेहोशी हालत में मिला। पुलिस आरोपी को बिल्हा स्वास्थ्य केन्द्र्र लेकर गई, जहां पता चला कि आरोपी ने खुदखुशी करने तारपिन तेल पी रखा है। मरीज की हालत देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर करने की सलाह दी। जिसके बाद पुलिस आरोपी को जिला अस्पताल ले गई। देर रात तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। हत्या के कारण का पता लगाने पुलिस ने मृतक के परिजनों से पुछताछ की। परिजनों का कहना था कि आरोपी शांत स्वभाव का था और मनिहारी का ठेला लगाता था। हत्या से पहले पति-पत्नि के बीच कोई विवाद नहीं हुआ था, इसके अलावा हत्या की रात भी घरवालों ने किसी प्रकार के विवाद की आवाज नहीं सुनी। घटना के बाद आरोपी के पिता नूर खान पिता चांद खान ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने अमजद खान के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here