कोरबा। जिले के चैतमा पुलिस चौकी के गोपालपुर गांव में  बोरे व स्कूल बैग में बंद शव के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई है। दो बोरियों में से एक में कटा हुआ सिर मिला है जिसके साथ एक पासपोर्ट भी मिला, जो मो. वसीम अंसारी के नाम पर है। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि युवक की बेरहमी से हत्या कर बोरियों और बैग में बंद कर शव को फेंक दिया गया। पासपोर्ट व हुलिये के आधार पर युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
पाली थाने के अंतर्गत चैतमा चौकी के गोपालपुर में बांधापारा बांध के नजदीक ग्रामीणों बुधवार की सुबह 8 बजे के आसपास लाश देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी नेहा वर्मा भी वहां पहुंची। शव के हाथ, पैर, सिर अलग-अलग कर दो बोरियों और स्कूल बैग में भरा गया था। एक सफेद कमीज भी शव के टुकड़ों के बीच मिला है। शरीर के कई हिस्से गायब हैं। शव को देखने से अनुमान लगाया गया है कि यह किसी 25 साल के युवक का है। फिलहाल आगे जांच के लिए पुलिस युवक की पहचान का प्रयास कर रही है। शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here