बीजापुर। नगरपालिक कार्यालय से लगे शांतिनगर वार्ड के करीब महिला का शव पानी में डूबा मिला. शव की शिनाख्त मौके पर मिले आधार कार्ड से हुई है. शव शांतिनगर निवासी सहायक आरक्षक सोनू ककेम की पत्नी अनिता ककेम की है. नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर ने पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.  बता दें अनिता ककेम 30 अगस्त से लापता थी, सोनू के मुताबिक उसने अनिता के परिजनों से पतासाजी की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. आज उसे शांतिनगर में शव मिलने की जानकारी मिली.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here