रायपुर | छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के बड़े भाई, मोहम्मद अख्तर का आज सुबह निधन हो गया। उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, वहीं पर इलाज के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट संक्रमित आई थी, लेकिन इलाज के बाद उन्होंने कोरोना को मात दे दिया था। जानकारी के अनुसार शनिवार को उन्हें अस्पताल के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका इंतकाल हुआ। उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष थी, उन्हें आज दोपहर बाद सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here