पांच साल पहले मर्डर के बाद दफनाया था दोस्त जिम संचालक ने
कोरबा। पांच साल पहले हुई न्यूज़ एंकर सलमा सुल्तान की हत्या के मामले में कोरबा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। इसके लिए उसे फोरलेन हाईवे की खुदाई करनी पड़ी है।
ज्ञात हो की न्यूज़ एंकर सलमा सुल्तान की 5 साल पहले उसके दोस्त गंगाश्री जिम के संचालक मधुर साहू और यहीं के ट्रेनर कौशल श्रीवास ने गला घोटकर हत्या कर दी थी। अपने तीसरे साथी अतुल शर्मा की मदद से कटघोरा मार्ग पर कोहड़िया पुल के नीचे उन्होंने शव को दफन कर दिया था।
