अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 के तहत पहली बार कार्रवाई की गई है। इस नई कानूनी प्रक्रिया के तहत जिला जीपीएम में चार अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

320 लीटर डीजल चोरी के मामले का खुलासा

जिला जीपीएम के थाना गौरेला में चार दिन पहले एक अंतरराज्यीय डीजल चोरी की घटना का मामला सामने आया। मध्य प्रदेश के अनूपपुर निवासी प्रकाश रजक ने थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी ट्रक, जिसमें कोयला लोड था, रामपुर कोतमा से चांपा जा रही थी। जब वह मेडुका तिराहे पर गाड़ी खड़ी कर सो गया, तब कुछ अज्ञात चोरों ने गाड़ी की डीजल टंकी तोड़कर 320 लीटर डीजल चोरी कर लिया।

इस घटना के आधार पर पुलिस ने बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

संगठित अपराध गिरोह पर शिकंजा कसने में सफलता

गौरेला थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मिलकर उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने डीजल चोरी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार और 200 लीटर डीजल जब्त किया है।

आरोपियों पर नई धारा 112 के तहत कार्रवाई

इस मामले मेंृ खास बात यह है कि आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 के तहत पहली बार छत्तीसगढ़ में कार्रवाई की गई है। इस नई कानूनी प्रक्रिया के तहत साक्ष्य संकलन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here