कार्यकारिणी के गठन के बाद कमेटी की प्रथम बैठक कांग्रेस भवन में हुई।

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी के गठन के बाद कमेटी की प्रथम बैठक शनिवार कांग्रेस भवन में सम्पन्न हुई।

कांग्रेस के नए शहर अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक का प्रारंभ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेेष पाण्डेय ने मिनी माता की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के दिग्गज कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे। बैठक में मंच का संचालन अनिल सिंह चौहान ने किया। इस बैठक में आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के निर्वाचन की बात प्रमुखता से रखी गई। रायपुर में नवनिर्मित राजीव भवन के निर्माण में टीएस सिंहदेव व भूपेश बघेल के साथ टीम में जितने भी सदस्यों ने योगदान दिया है, उन्हें बैठक में प्रस्ताव पारित करके बधाई दी गई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला, शहर अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक अरूण तिवारी, चन्द्रप्रकाश बाजपेयी, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव सहित समस्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here