बिलासपुर। रेलवे द्वारा सामान्य यात्रियों के लिए शुरू की गई ट्रेनों में से दिल्ली से बिलासपुर की पहली राजधानी स्पेशल ट्रेन आज दोपहर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को चिंता थी कि वे यहां से घर तक कैसे पहुंचेंगे।जिला प्रशासन की ओर से संभाग के सभी प्रमुख स्थानों- कोरबा, जांजगीर, चाम्पा, मुंगेली, अम्बिकापुर, कोरिया के लिए बसों या कैब की व्यवस्था यात्री के खर्च पर की गई। उनकी सहायता के लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर काउन्टर भी बनाया गया। कुछ यात्रियों से बात करने पर मालूम हुआ कि राजधानी वे वहां अच्छा व्यवसाय या जॉब कर रहे हैं। हालात सामान्य होने पर वे दुबारा लौटना चाहते हैं पर फिलहाल उन्हें घर और परिवार से मिलने की उत्सुकता है। स्टेशन पर सभी यात्रियों की स्रक्रीनिंग की गई और उन्हें वहां मौजूद एसडीएम देवेन्द्र पटेल ने पास जारी किया, ताकि घर पहुंचने के लिए इन्हें रास्ते में कोई दिक्कत न हो। इनके लिए बसों और छोटे वाहनों की व्यवस्था भी की गई थी जिसका खर्च यात्रियों ने स्वयं वहन किया। सभी यात्रियों को अपने घर पर क्वारांटीन पर 14 दिन के लिए रहना है।