रायपुर। राजधानी रायपुर में कपड़ा कारोबारी आमिर सोहेल का अपहरण करने वाले चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप ध्रुव उर्फ रोहन है जिसे पुलिस ने रेलवे स्टेशन में धर दबोचा. साथ ही वारदात में प्रयुक्त चाकू, रस्सी बरामद कर स्विफ्ट कार और एक डियो वाहन भी जब्त किया है.
वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपहरण की प्लानिंग फेल होने पर शहर के तीन और कारोबारी निशाने पर थे. यह पूरा आपरेशन करीब 8 घंटे चला जिसमें पुलिस प्रशासन के कई बड़े अधिकारी शामिल रहे. आरोपियों ने युवती की फेक आईडी बनाकर कारोबारी को झांसे में लेते हुए मिलने बुलाया था, जहां शंकर नगर से उसे उठाकर गरियाबंद ले जाया गया.
पुलिस ने बताया कि पैसों की जरूरत के चलते अपहरणकर्ताओं ने कारोबारी का अपहरण किया था. तीनों आरोपियों के साथ मिलकर गैंग का सरगना अमीन अली ने कारोबारी आमिर सोहेल की अपहरण की योजना बनाई थी.