मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी के द्वारा कांग्रेसियों को संबोधित करके पूछे गये सवालों का जवाब देते हुये कांग्रेस ने कहा है कि भूपेश बघेल जेल क्यों गए, अब यह सवाल भी जनता पूछेगी और भारतीय जनता पार्टी को जवाब भी जनता ही देगी।
कांग्रेस ने कहा है कि 15 वर्षो में रमन सिंह के चेहरे से मुखौटा हट गया है और पिछले दस दिनों में हिटलरशाही का कुरूप चेहरा उजागर हो गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवदी व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पांडेय ने कहा है कि जनता जान चुकी है कि भाजपा की बनाई सीडी में भाजपा के मंत्री का चरित्र हनन किया और भाजपा से जुड़े लोगों ने उसका प्रचार किया गया। इस बात का जवाब देने की आवश्यकता अब मुख्यमंत्री और भाजपा को पड़ने वाली है कि भूपेश बघेल क्यों जेल गए।
उन्होंने कहा है कि जेल जाना और जमानत पर बाहर आना अगर मुख्यमंत्री को राजनीति और खेल लगता है तो यह खेल उन्होंने ही शुरू किया है और अब छत्तीसगढ़ की जनता ही रमन सिंह के इस खेल को खत्म करेगी।
बघेल ने की स्टेडियम में फ्लड लाईट लगाने और दर्शकदीर्घा निर्माण की घोषणा
बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बहतराई स्थित नवनिर्मित एस्ट्र्रोटर्फयुक्त...