बिलासपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के विधायक दल की उप नेता व कोटा की विधायक डॉ. रेणु जोगी ने कहा कि पूरे चुनाव में जोगी परिवार को नजरबंद करके यह जीत हासिल की गई। यह जनता का आदेश कम और सत्ता, शासन के दबाव में जबरदस्ती हासिल की गई जीत है।
डॉ जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से नामांकन भरने वाले अमित जोगी, ऋचा जोगी, पुष्पेश्वरी कंवर और मूलचंद का नामांकन रद्द कराने प्रशासन का दुरुपयोग किया गया। कांग्रेस अकेले ही चुनाव में उतरी। यह राजनीतिक शुचिता के विरुद्ध रहा जहां सत्ता के मद में सारी मर्यादायें लांघी गई। नीति विरुद्ध यह चुनाव प्रदेश के इतिहास में याद रखा जायेगा। मरवाही से हमारा पुश्तों का नाता है जो किसी दबाव से खत्म नहीं होगा। स्व. जोगी ने सिखाया है- ‘हिम्मत से हारो, हिम्मत कभी नहीं हारो।’ अब ऐसे ही आगे बढ़ेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here