रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर राजधानी नवा रायपुर का आसमान इस बार भारतीय वायुसेना के पराक्रम और कौशल का साक्षी बनेगा। 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपने शानदार हवाई करतबों से नवा रायपुर के आकाश को देशभक्ति, रोमांच और गर्व के रंगों से भर देगी। यह प्रदर्शन राज्य स्थापना दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण रहेगा।

भारतीय शौर्य की “उड़ान”

राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित यह एरोबैटिक शो छत्तीसगढ़ की नई ऊँचाइयों, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगा। जब ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’, ‘एरोहेड’ जैसी प्रसिद्ध फॉर्मेशन्स आकाश में आकार लेंगी, तब पूरा वातावरण भारतीय वायुसेना के साहस और तकनीकी निपुणता से गूंज उठेगा।
राज्य शासन और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। यह आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क और देशभक्ति की भावना को और सशक्त करेगा।


जनसहभागिता से सजेगा रजत जयंती उत्सव

रायपुर और आसपास के जिलों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी और परिवार इस अद्भुत एयर शो के साक्षी बनेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक क्षण को न चूकें और हमारे वीर वायुसैनिकों के साहस व समर्पण को नमन करें। उन्होंने कहा, “यह शो छत्तीसगढ़ की उड़ान, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगा।”


सेंध जलाशय के ऊपर होगा प्रदर्शन

यह प्रदर्शन नवा रायपुर के सेंध जलाशय के ऊपर होगा। सूर्यकिरण टीम के 9 फाइटर विमान रोमांचक मनूवर करते हुए 100 फीट से 10 हजार फीट की ऊँचाई तक उड़ान भरेंगे। कार्यक्रम की रिहर्सल 4 नवंबर को हो रही है, जबकि फाइनल शो 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित होगा।
एयर शो करीब 30 से 35 मिनट तक चलेगा। दर्शक ‘हार्ट’, ‘डायमंड’, ‘लूप’, ‘ग्रोवर’ और ‘डॉन’ जैसी आकर्षक फॉर्मेशन्स देख सकेंगे, साथ ही फाइटर प्लेन आसमान में तिरंगा बनाते हुए उड़ान भरेंगे।


सूर्यकिरण टीम की खासियत

सूर्यकिरण टीम में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित HAL Hawk Mk-132 Advanced Jet Trainer विमान शामिल हैं। इनका उपयोग भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलटों के प्रशिक्षण में भी किया जाता है। रायपुर में सूर्यकिरण टीम ने 15 वर्ष पूर्व भी शानदार प्रदर्शन किया था।


छत्तीसगढ़ के पायलट गौरव भी होंगे शामिल

इस शो में छत्तीसगढ़ के फाइटर पायलट गौरव पटेल भी हिस्सा लेंगे। टीम में कुल 140 सदस्य हैं, जिनमें 12 फाइटर पायलट, 3 इंजीनियर और ग्राउंड स्टाफ शामिल हैं।
टीम लीडर अजय दशरथी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि युवाओं को भारतीय वायुसेना में शामिल होने और देशभक्ति के जज़्बे से प्रेरित करने का है।


700 से अधिक प्रदर्शन, विश्व में बढ़ाया भारत का मान

1996 में गठित सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम एशिया की एकमात्र 9-विमान वाली एरोबैटिक डिस्प्ले टीम है। विमानों के बीच की दूरी मात्र पाँच मीटर होती है। टीम अब तक 700 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियाँ दे चुकी है, जिसने श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ब्रिटेन और थाईलैंड जैसे देशों में भारत की प्रतिष्ठा को ऊँचाई दी है।

हाल ही में टीम ने थाईलैंड में प्रदर्शन किया था, जबकि 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट विश्वकप के दौरान सूर्यकिरण की उड़ान ने खेल और राष्ट्रगौरव का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया था।


अनुशासन और समर्पण की मिसाल

सूर्यकिरण टीम के सदस्य लगभग 8 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद एयर शो के लिए तैयार होते हैं। टीम का प्रदर्शन भारतीय वायुसेना के अनुशासन, तकनीकी दक्षता और सामूहिक विश्वास का प्रमाण है।

पत्रकार वार्ता में ग्रुप कैप्टन सिद्धेश कार्तिक, स्क्वाड्रन लीडर जसदीप सिंह, राहुल सिंह, गौरव पटेल, संजेश सिंह और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here