बिलासपुर. संपूर्ण विश्व में 21 जून को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि मानव सभ्यता के आरम्भ से ही योग का भी प्रारम्भ हो गया था। उसी समय से योग मानव जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। योग किसी एक दिन करने का कार्य नहीं है अपितु योग को नियमित दिनचर्या में सम्मिलित कर ही निरोगी काया व दीर्घायु जीवन की प्राप्ति हो सकती है। इसी विचारधारा को महत्व देते हुए तोरवा थाना के टीआई परिवेश तिवारी और उनकी टीम ने स्वयंम योगाभ्यास कर अपने परिवारजनों व आसपास के लोगो और बच्चों को भी योगाभ्यास करवाते हुए योग कराया। जहां एक तरफ पूरे देश भर में योग दिवस मनाया जा रहा है वही इस बार भी टीआई ने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए योग शिविर का आयोजन किया और लोगो को योग की जानकारी दी।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिन्होंने योग में शामिल होकर उसके बारे में जाना।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here