सभी सहयोगी संगठनों, नागरिकों, युवाओं और महिलाओं से शामिल होने की अपील

बिलासपुर। बिलासपुर में पिछले पांच वर्षों से निरंतर चल रहे हवाई सुविधा विस्तार जन आंदोलन को पांच वर्ष 26 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। इस अवसर पर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राघवेंद्र राव सभा भवन, महा धरना स्थल पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया है।

समिति ने इस कार्यक्रम में सभी सहयोगी संगठनों, नागरिकों, युवाओं और महिलाओं से भाग लेने की अपील की है। समिति का कहना है कि इन पांच वर्षों में बिलासपुर को कुछ उपलब्धियां मिली हैं, जैसे कि सप्ताह में कुछ दिनों पर कोलकाता, दिल्ली, प्रयागराज, जबलपुर, और जगदलपुर के लिए उड़ानों की सुविधा। हालांकि, समिति का मानना है कि यह बिलासपुर संभाग की आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त नहीं है। यह उल्लेखनीय है कि आंदोलन के प्रारंभ में 4सी एयरपोर्ट का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, ताकि यहां एयरबस और बोइंग जैसे बड़े विमानों का संचालन हो सके और सभी प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानों की सुविधा उपलब्ध हो। समिति ने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति अभी बाकी है और इसे हासिल करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

पिछले पांच वर्षों में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने विभिन्न आयोजनों जैसे धरना, आम नागरिक रैली, कैंडल मार्च, झुनझुना यात्रा, बिलासपुर से एयरपोर्ट तक पदयात्रा, मानव श्रृंखला, और ‘बिलासपुर बैंड’ जैसे आंदोलनों का आयोजन किया है। इन आयोजनों में समिति के सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों और नागरिकों की भी अहम भागीदारी रही है। समिति ने इन सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुनः आंदोलन में सक्रिय होने का आग्रह किया है।

आज होने वाली सर्वधर्म महासभा का आयोजन प्रातः 11 बजे महा धरना स्थल, राघवेंद्र राव सभा भवन प्रांगण में होगा, जहां विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु अपनी-अपनी विधि अनुसार पूजा-अर्चना कर बिलासपुर में एक आधुनिक और पूर्ण सुविधा संपन्न एयरपोर्ट की स्थापना के लिए प्रार्थना करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी धर्मगुरुओं का सम्मान शॉल और श्रीफल देकर किया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here