सरगुजा: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में लगातार दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. नदी, पहाड़, झरने, ठंडा मौसम और खूबसूरत वादियां पर्यटकों को पहले ही अपनी ओर खींचते थे, वहीं अब बारिश ने इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए हैं.

मैनपाट में जरा सी बारिश में ही धुंध छा जाती है. ऐसा लगता है मानो बादल शरीर को सहलाकर निकल गए हों. लगातार बारिश से मैनपाट का टाइगर पॉइंट अपने पूरे शबाब पर है. मैनपाट का ये नजारा जन्नत से कम नहीं है.

तापमान में गिरावट

मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, फिश प्वाइंट, परपटिया का मनोरम दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. मैनपाट में हरे-भरे पेड़-पौधे, कई मंदिर, टाइगर प्वॉइंट, फिश प्वॉइंट समेत कई दर्शनीय स्थल हैं. बरिश की वजह से यहां के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here